गाड़ी चल रही है और उसके नीचे की सड़क गायब हो जाए, आप किसी ऐसे हादसे की कल्पना कर सकते हैं. बारिश, बाढ़ और भूस्लखन से बेहाल उत्तराखंड में तीन कार सवारों के साथ ऐसा ही हादसा हुआ. सड़क उस वक्त धंस गई जब कार ठीक उपर से गुजर रही थी.