उत्तराखंड में भारी तबाही मची. कुदरत के तांडव ने हजारों जिंदगियों को खत्म कर दिया. लाखों लोगों की जिंदगी पर इसका असर हुआ है. नुकसान इतना भयानक है कि उत्तराखंड को इससे उबरने में सालों लग जाएंगे. कुदरत के आगे सब बेबस और मजबूर नजर आने लगे. लेकिन मौसम विभाग का दावा है कि अगर सरकार ने उसकी चेतावनी पर अमल कर दिया होता तो शायद इस तबाही का इतना असर नहीं होगा.