उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में खूंखार तेंदुआ घर की दहलीज तक आ गया. इधर दरवाजे पर तेंदुआ था. अंदर एक परिवार मौजूद था. आगे क्या हुआ. पिथौरागढ़ शहर से सटे गांव में तो दो महीने से तेंदुए का आतंक है. अब ये आतंक शहर तक आ गया है. रिहायशी इलाके में तेंदुए के होने की खबर ने लोगों को डरा दिया है.