दक्षिण से लेकर उत्तर तक, मैदान से पहाड़ तक, पठार से रेगिस्तान तक, कुदरत की प्रचंड मार से बेहाल है. मूसलाधार बारिश से उत्तराखंड में लगातार पहाड़ टूट-टूट कर गिर रहे हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ गई हैं. उत्तराखंड जैसा ही हाल हिमाचल का भी है.