उत्तरकाशी में गुरुवार शाम जब बारिश हुई तो मुसीबतों की बाढ़ आ गई. महज कुछ घंटों की बारिश में ही सड़कों पर सैलाब आ गया. ये तस्वीरें मोरी बाज़ार की हैं जहां बारिश के बाद मलबे के साथ भारी पानी बहने लगा. आलम ये रहा कि कुछ घरों और दुकानों को भी इस पानी के बहाव से नुकसान हुआ. बाज़ार में अचानक भारी पानी और मलबा आने से अफ़रा-तफ़री मच गई. बारिश से सड़क पर पेड़ टूटने से 2 घंटे रास्ता भी बंद रहा.