उत्तराखंड में बेहिसाब बारिश से नदियों में बेचैन करने वाला उफान है. गंगा समेत तमाम नदियां कोहराम मचा रही हैं. पिछले 24 घंटे से पहाड़ों में नॉन स्टॉप बारिश जारी है. एक तो नदियां में उफान है ऊपर से दरकते पहाड़ भी हाहाकार मचाए हुए हैं.