उत्तराखंड में भी जबरदस्त बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. उत्तरकाशी में यमुनोत्री मंदिर बर्फ से ढक गया है. बागेश्वर और चमोली जिले में भी लोग मौसम की मार झेल रहे हैं. उत्तरकाशी में चार दिन भारी बर्फबारी की वजह से कई फीट बर्फ जम गई है. हालात ऐसे है कि एक घर से दूसरे घर जाने के लिए बर्फ की मोटी परत को तोड़ते हुए जाना पड़ रहा है. बर्फबारी के नजारे देखने में जितने खूबसूरत लगते हैं. उतना ही मुसीबत भरे भी...जब आसमान से बर्फ बरसती है. तो सब कुछ जमने लगता है. सबसे ज्यादा नुकसान सड़कें बंद होने से होता है. पानी और बिजली की समस्या भी बढ़ जाती है.
Snowfall in the higher reaches of Uttarakhand hills has led to a sharp drop in mercury levels leaving the locals to fight the cold. Previously, the Meteorological Department had issued an alert in Uttarakhand that there is a high possibility of hilly regions next to the border receiving heavy rain and snowfall.