चीन के शिनजियांग क्षेत्र में मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा है. इन मुसलमानों को वीगर मुसलमान कहा जाता है. पिछले कई दशकों से चीन और वीगर मुसलमानों में मतभेद चल रहा है. चीन पूरी कोशिश में है कि मुसलमानों को उनके धर्म से दूर कर उन्हें चीन के प्रती वफादार बनाया जा सके. जिसके लिए चीन कई तरह के री एजुकेशन कैंप चला रहा है. तो चलिए आज हम किस्सा आजतक पर आपको बताएंगे कि आखिर क्यों चीन मुसलमानों को अपना दुश्मन समझता है.