scorecardresearch
 
Advertisement

आखिर चीन की मुसलमानों से क्या है दुश्मनी? #KissaAajtak

आखिर चीन की मुसलमानों से क्या है दुश्मनी? #KissaAajtak

चीन के शिनजियांग क्षेत्र में मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा है. इन मुसलमानों को वीगर मुसलमान कहा जाता है. पिछले कई दशकों से चीन और वीगर मुसलमानों में मतभेद चल रहा है. चीन पूरी कोशिश में है कि मुसलमानों को उनके धर्म से दूर कर उन्हें चीन के प्रती वफादार बनाया जा सके. जिसके लिए चीन कई तरह के री एजुकेशन कैंप चला रहा है. तो चलिए आज हम किस्सा आजतक पर आपको बताएंगे कि आखिर क्यों चीन मुसलमानों को अपना दुश्मन समझता है.

Advertisement
Advertisement