क्या अन्ना हजारे पर मंडरा रहा है वास्तुदोष का साया. रालेगण पहुंचे वास्तुशास्त्रियों का ऐसा दावा है. ये संयोग है या अन्ना का वास्तु पर भरोसा. ये बातें सामने आने के बाद अन्ना अपने पुराने घर यादव बाबा मंदिर लौट आए हैं.