वडोदरा (Vadodara) में 8 साल की बच्ची ने किक बॉक्सिंग (Kickboxing) में नया रिकॉर्ड बना दिया. 8 साल की प्रिशा ने 3 मिनट में 401 बार किक कर पहले से बने गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) को काफी पीछे छोड़ दिया. पहले का रिकॉर्ड 3 मिनट में 162 किक का है. जो अमेरिका के एक छात्र के नाम है. प्रिशा ने इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ दिया.
An eight-year-old kickboxer from the city broke the world record of maximum knee strikes within three minutes on Monday. Prisha Pandya, a student of D R Amin Memorial School, did 401 knee strikes within three minutes and broke the record of a US-based athlete and a woman from Tamil Nadu.