बिहार के वैशाली गांव में पहले बीमारी ने बच्चों की जान ली, और अब नीतीश सरकार के रवैये से वैशाली का गांव मुश्किल में है. हालात ये हैं कि जिन्होंने बच्चे खोए है उन पर मुकदमा किया जा रहा है, जो चल नहीं सकते उनपर भी एफआईआर हो रही है. ये वही गांव है जहां अब तक वैशाली का गांव में चमकी बुखार से 7 बच्चों की जान जा चुकी है. देखिए आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्रा की खास रिपोर्ट.