scorecardresearch
 
Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी विधायकों के साथ गाया वंदे मातरम

शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी विधायकों के साथ गाया वंदे मातरम

मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गायन को लेकर चल रहे विवाद पर राज्य सरकार ने विराम लगा दिया है. लेकिन इसके बावजूद आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सचिवालय जाकर वंदे मातरम का गायन किया. बीजेपी विधायक विधानसभा तक मार्च निकलकर वहां भी वंदे मातरम गाएंगे.  शिवराज सिंह की तैयारी है कि कैसे हार के बाद वंदे मातरम को सियासी तौर से भुनाया जाए.

Former MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan and other BJP leaders sung Vande Mataram outside Mantralaya in state capital Bhopal. The year 2019 started on a controversial note for the Kamal Nath led Congress government in Madhya Pradesh as Officials in the Secretariat did not sing Vande Mataram.

Advertisement
Advertisement