scorecardresearch
 
Advertisement

वाराणसी: CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा, 6 गिरफ्तार, 32 पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी: CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा, 6 गिरफ्तार, 32 पर मुकदमा दर्ज

दिल्ली के शाहीन बाग और पटना की सब्जी मंडी के तर्ज पर वाराणसी के बेनियाबाग में भी महिलाएं धरना दे रही थीं लेकिन कल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर भगा दिया. इस दौरान पुलिस ने लगभग आधा दर्जन पुरुष प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गिरफ्तार की गई एक दर्जन महिला प्रदर्शनकारियों को स्थानीय लोगों ने विरोध और पथरावकर छुड़ा लिया. पुलिस के मुताबिक 32 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया जबकि 400-500 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी चौक थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

Police used force to disperse a section of protesters to vacate Benia Bagh ground Varanasi, where a section of women and others were trying to protest against Citizenship Amendment Act and National Register of Citizens on Thursday.

Advertisement
Advertisement