scorecardresearch
 
Advertisement

Video: वाराणसी में फिल्मी अंदाज में हुए मर्डर की वारदात CCTV में कैद

Video: वाराणसी में फिल्मी अंदाज में हुए मर्डर की वारदात CCTV में कैद

वाराणसी में दिनदहाड़े खुलेआम मर्डर का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में बाइक पर सवार दो लोग सड़क किनारे एक चाय की दुकान की ओर आते दिख रहे हैं. दुकान पर पहुंचते ही दोनों शख्स पिस्तौल निकालकर गोलियां बरसाना शुरु कर देते हैं. इनके निशाने पर दुकान का मालिक था. पिस्तौल निकालते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. इसी दौरान दोनों बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए और भी गोलियां दागी, पास खड़ा एक और शख्स गोलीबारी में जख्मी हो गया. देखिए ये वीडियो.

CCTV video of murder in broad daylight has come out from Varanasi. two men on a bike can be seen coming towards a tea stall. Both the men started to shoot the owner of the tea stall as soon as they reaches the tea stall. The owner died at the spot. Watch video.

Advertisement
Advertisement