scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: गंगा दशहरा के मौके पर विशेष गंगा आरती

VIDEO: गंगा दशहरा के मौके पर विशेष गंगा आरती

वाराणसी (Varanasi) मे गंगा दशहरे (Ganga Dussehra) के मौके पर खास गंगा आरती (Gangal Aarti) का आयोजन किया गया. यहां पर इस खास मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.  गंगा घाट (Ganga Ghat) को खास तरह से सजाया गया था.  भारी भीड़ के बीच पहले मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा आरती की उसके बाद घाट के पुजारियों ने विधिवत पूजा पाठ के साथ गंगा आरती की.

A special Ganga Aarti was organised on the occasion of Ganga Dussehra on the ghats of Varanasi. The devotees participated in the Ganga Aarti. The Ganga Ghat was decorated beautifully with flowers and diyas (earthen lamps). Witness the beauty of the Ganga Ghat in the video.

Advertisement
Advertisement