प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा घट गया. हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की खबर है. दरअसल निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक पिलर नीचे जाम में फंसी गाड़ियों पर गिर गया. बचाव कार्य लगभग समाप्त हो चुका है और गिरा हुआ फ्लाईओवर गाड़ियों पर से हटा लिया गया है. हादसे की जांच के लिए सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी गई है.