प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक और फ्लाईओवर हादसा हुआ है. वाराणसी में 16 दिन के बाद यह दूसरा फ्लाईओवर हादसा है. यहां बाबतपुर रोड पर बन रहे फ्लाईओवर की एक प्लेट सड़क पर आ गिरी. हालांकि, निर्माणाधीन फ्लाईओवर से प्लेट के गिरने से किसी प्रकार के जानमाल की हानि की सूचना नहीं है. लेकिन प्लेट के गिरने के बाद कार्यस्थल पर फ्लाईओवर कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही को लेकर सवाल उठने लगे हैं.