स्वर्ग से धरती पर उतरी गंगा मैया ने भगवान शिव शंकर की नगरी काशी में अपने सैलाब से हाहाकार मचा रखा है. गंगा ने यहां घाट तो क्या कई मंदिरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. यहां दुकानों और घरों में भी पानी घुस गया है.
Varanasi Water level rises in River Ganga