इस रावण को तो हमने जला दिया, खाक कर दिया. पर उस रावण का क्या जो पिछले एक साल से पूरी दुनिया को रुला रहा है, डरा रहा है. इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया यानी आईएसआईएस. इसके साथ दुनिया के सबसे खौफनाक आतंकवादी संगठन होने का टैग जुड़ा है, तो वो यूं ही नहीं है. इराक और सीरिया जैसे मुल्कों में आईएसआईएस ने मजहब के नाम पर क्या और कितना कोहराम मचाया है, कितने बेगुनाहों की जान ली है, इसका सही-सही हिसाब तो शायद खुद उसके पास भी नहीं है.