पहली बार इंद्राणी के पूर्व और मौजूदा पति दोनों आमने सामने थे और साथ में थी खुद इंद्राणी. पूरे आठ दिन बाद पीटर मुखर्जी का पहली बार अपनी पत्नी इंद्राणी से आमना-सामन हुआ. पर इन आठ दिनों ने इन दोनों में ऐसा फर्क ला दिया जिसका अहसास इंद्राणी को बुधवार को पहली बार हुआ. पीटर मखर्जी के घर की दूरी खार पुलिस स्टेशन से मुश्किल से आठ किलोमीटर रही होगी, मगर इस मामूली सी दूरी तय करने में उन्हें पूरे आठ दिन लग गए.