राहुल गांधी को लेकर वरुण गांधी के बयान से मचे बवाल पर उनकी मां मेनका गांधी ने सफाई दी है. मेनका ने कहा कि वरुण सीधा है और उसे किसी ने कहा होगा कि राहुल ने वहां अच्छा काम किया है, इसलिए उसने कह दिया होगा. मेनका ने कहा कि वरुण को दिमाग की बात सुननी चाहिए, दिल की नहीं.