महज चौबीस घंटे बाद गांधी परिवार में एक बार फिर से शहनाई बजेगी. जूनियर गांधी यानी वरुण अपनी होने वाली दुल्हन यामिनी के साथ वाराणसी पहुंच गए हैं. वरुण अपनी मां मेनका गांधी और यामिनी के साथ हवाई जहाज से वाराणसी पहुंचे. जब एयरपोर्ट पर ये परिवार पहुंचा तो यहां मीडिया और तमाम लोग मौजूद थे.