राजस्थान भाजपा का कलह समाप्त होता नहीं लगता. ऐसा लगता है वसुंधरा मानने वाली नहीं हैं. बीजेपी आलाकमान की नाफरमानी लगातार जारी है. जब इस्तीफे की मोहलत खत्म हुई तो बीमारी ने घेर लिया. पार्टी अध्यक्ष तो खामोश हैं लेकिन वेंकैया नायडू इस मर्ज का इलाज ढूंढने में जुट गए हैं.