पार्टी से वसुंधरा राजे की बगावत जारी है. उनके समर्थन में फरियाद करने दिल्ली आए विधायक जयपुर तो लौट गए, लेकिन उन्होंने जाते-जाते यह ऐलान कर दिया कि अब फैसला राजस्थान की धरती पर ही होगा. विधायकों ने साफ कर दिया है कि वसुंधरा ही उनकी नेता हैं और रहेंगी.