राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर अपने लटकों-झटकों से वोटरों को रिझाने के लिए मैदान में उतर गईं हैं.गुर्जर आंदोलन के बाद वसुंधरा राजे पहली बार गुर्जरों के बीच गई, तो मंच पर ही श्रृंगार किया और जनता जनार्दन से पूछ भी लिया कि कैसी लग रही हूं? दरअसल वसुंधरा पिछले चुनाव में इन्हीं लटकों-झटकों के बल पर लोगों का मन मोहा था.