कभी संघ तो कभी रामदेव से वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेद प्रताप वैदिक के तार जोड़कर सरकार पर हमला कर रही कांग्रेस को एक और वजह मिल गई है. पाकिस्तान के मीडिया हाउस 'डॉन' के पत्रकार को वेद प्रताप वैदिक ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कश्मीर की आजादी की बात कही थी.
VED PRATAP VAIDIK INTERVIEW TO DAWN JOURNALIST ON KASHMIR TRIGGERS UPROAR