एक तरफ़ मॉनसून की मार दूसरी ओर महंगाई मंडी. बारिश के लिए तरस रहे उत्तर भारत के लोग अब सब्ज़ियों के लिए भी तरस रहे हैं. हफ़्ते भर में आलू-प्याज़-टमाटर से लेकर तमाम हरी सब्ज़ियों के दाम 20 से 25 गुना बढ़ गए हैं. और फलों की तो पूछिए मत... आम आदमी की हैसियत से बाहर हो गए हैं फल.