अभिनेता जो सदाबहार था, अभिनेता जो कमाल था, अभिनेता जो गाइड था, प्रेमपुजारी था. आज वो देव आनंद जिंदगी का साथ निभाता हुआ चला गया. सब छोड़कर देव आनंद इस दुनिया को अलविदा कह गए. लंदन के एक अस्पताल में वो चेक-अप के लिए गए थे. लेकिन वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली.