टीपू सुल्तान विवाद पर कर्नाटक में शुक्रवार को वीएचपी का बंद है. विवाद पर बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने कहा कि हमेशा दो तरह के नजरिए होते हैं. कोई टीपू की तारिफ करता है तो कोई आलोचना. शांतिपूर्वक बहस होने दीजिए. सरकार को इसमें पड़ने की जरूरत नहीं.