scorecardresearch
 
Advertisement

मंदिर बनने का वादा करे कांग्रेस तो हम समर्थन देने तैयार- विश्व हिंदू परिषद

मंदिर बनने का वादा करे कांग्रेस तो हम समर्थन देने तैयार- विश्व हिंदू परिषद

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासी रस्साकशी और बहस जारी है. इस बीच विश्व हिन्दू परिषद का कहना है कि अगर कांग्रेस लोकसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा शामिल करेगी तो समर्थन पर विचार करेंगे. संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, 'राम मंदिर के लिए जिन्होंने खुले तौर पर वादा किया है, अगर कांग्रेस घोषणा पत्र में शामिल करे कि मंदिर बनाएंगे तो उसके (कांग्रेस) के बारे में भी विचार करेंगे.

There is ongoing controversy over the construction of Ram Temple in Ayodhya. Meanwhile, the Vishwa Hindu Parishad says that we will support the Congress if party includes the issue of construction of Ram temple in its manifesto. Alok Kumar, the executive president of the organization, said, If Congress includes the construction of Ram Mandir in its election manifesto, we might think about backing the party.

Advertisement
Advertisement