चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप के मामले पर सूरत में अब भी बवाल मचा हुआ है. घटना के विरोध में आज वीएचपी ने सूरत बंद का एलान किया हुआ है. हालांकि सुबह ही कुछ वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए औऱ पुलिस की चौकसी पर रही पर बंद का थोड़ा बहुत असर दिख रहा है.