चाहकर भी आसाराम अपने पापों से पीछा नहीं छुड़ा पाएंगे. बदले का प्रेत जिंदगी भर आसाराम का पीछा करेगा. आसाराम के वकील जेठमलानी ने अदालत में साबित करने की कोशिश की थी कि पीड़ित के पिता पर प्रेत की बाधा है तो पीड़ित के पिता का जवाब आया है कि बेटी को न्याय मिलने तक वो प्रेत बनकर आसाराम का पीछा करेंगे.