कुछ हफ्ते पहले देश भारी गर्मी से बेहाल था। आज भारी बारिश की वजह से कई इलाके हलकान हैं. विदर्भ की सूरत बिगड़ी हुई है. जम्मू, हिमाचल से लेकर उड़ीसा तक तबाही ही तबाही है. मौसम विभाग की मानें तो इस बर्बादी से अभी राहत मिलनेवाली भी नहीं है.