scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रक-बस की टक्कर में 14 की मौत, हादसे की तस्वीरें देख कांप जाएगी रूह

ट्रक-बस की टक्कर में 14 की मौत, हादसे की तस्वीरें देख कांप जाएगी रूह

राजस्थान के बीकानेर में बस और ट्रक की सोमवार सुबह आमने-सामने भिड़ंत हो गई. नेशनल हाईवे-11 पर श्री डूंगरगढ़ के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.

At least 14 people were killed and several others were injured in a collision between a bus and a truck in Bikaner district of Rajasthan on Monday. The bus was on its way to Jaipur from Bikaner. The incident occurred near Dungargarh area early morning. For more details watch this video.

Advertisement
Advertisement