महात्मा गांधी की आग आज कसौटी पर है. कसौटी पर है उनका ब्रह्मचर्य लेकिन उससे ज्यादा कसौटी पर हैं उनके वो प्रयोग जिनमें उन्होंने महिलाओं को आजादी के आंदोलन से जोड़ा. इनमें देशी महिलाएं भी थीं, विदेशी भी. इनमें इनकी समकक्ष महिलाएं थीं तो विदेश से आई कुछ छोटी तो कुछ इनकी पोती और पोतियों की हमउम्र.