गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल से बच्चों के शव निकलने का अस्पताल के सिस्टम ने मानो रिवाज सा बना लिया है. एक बार फिर बीआरडी अस्पताल से चौंकाने वाले मौत के आंकड़े सामने आए हैं. बीआरडी अस्पताल में 48 घंटे के अंदर 30 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. ये मौतें एक नवंबर से 3 नवंबर के बीच हुई हैं. मरने वालों में ज्यादातर बच्चों की उम्र एक महीने से भी कम थी. मौत की वजह इंसेफेलाइटिस को बताया जा रहा है.