दुनियाभर में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया (International Yoga Day) जा रहा है. योग का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के तमाम शहरों में लोग सुबह- सुबह योग करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में आम जनों को संबोधित करेंगे. वीडियो में देखें योग दिवस को लेकर लोगों की क्या तैयारी है.
The world is witnessing the 5th International Yoga Day. PM Narendra Modi has always spread awareness about the importance of the Yoga and today, people across the country are celebrating the Yoga Day. On this occasion PM Narendra Modi will reach Ranchi and will perform Yoga with 28,000 people in Ranchi. Watch how people across the country are celebrating the 5th International Yoga Day.