तिरुपति बालाजी को हर दिन लाखों का चढ़ावा चढ़ता है. कई भक्त अपनी अपनी श्रद्धा और हैसियत के अनुसार उनकों गहनों का चढ़ावा भी चढ़ाते हैं. इसी कड़ी में तिरुपति बालाजी के एक भक्त ने उन्हें अपना सब कुछ समर्पित कर दिया है. भक्त ने अपनी सारी जमा पूजी को बेचकर बालाजी के लिए 2.25 करोड़ के गहने तैयार किए हैं. भक्त ने बालाजी के लिए सोने के दो हाथ बनवाए हैं. एक हाथ वरदान की मुद्रा मे जबकि दूसरा हाथ ध्यान की मुद्रा में बना हुआ है.
A resident of Tamil Nadu has donated jewellery worth Rs. 2. 25 Crores to Tirupati Balaji temple in Tirumala. The man used all his life long savings to make two gold hands for Tirupati Balaji. The jewellery, worth Rs 2.25 Crore, will be handed over to Tirumala Tirupati Devasthanam (TTD)