scorecardresearch
 
Advertisement

Video: लोकसभा में अम‍ित शाह के मिशन कश्‍मीर की गूंज, निशाने पर कांग्रेस

Video: लोकसभा में अम‍ित शाह के मिशन कश्‍मीर की गूंज, निशाने पर कांग्रेस

लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने बिल पर हुई चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा कि सदस्यों के मन के भाव को समझ रहा हूं क्योंकि सब लोग 70 साल से एक दर्द को दबाकर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है लेकिन किसी अन्य राज्य को नहीं बोलते, उसकी वजह 370 है क्योंकि इसी ने जनमानस के मन में शंका पैदा की थी, कश्मीर भारत का अंग है या नहीं. धारा 370 कश्मीर को भारत से जोड़ती नहीं बल्कि जोड़ने से रोकती है, जो आज सदन के आदेश के बाद खत्म हो जाएगी. देखें वीडियो.

Union Home Minister Amit Shah while discussing over Article 370 in the Lok Sabha said that everyone says that Kashmir is an integral part of India, but no one says the same, for any other state of India, and the reason behind that is Article 370. He said that Article 370 has created doubt in the mind of people about whether Jammu and Kashmir is the integral part of India or not. Shah also added that Article 370 prevents Kashmir from being the part of India. He said this will be changed today after the decision of the parliament. Watch video.

Advertisement
Advertisement