आरुषी की रहस्यमयी हत्या के मामले में तलवार दंपति को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दोषमुक्त करार दे दिया है. तलवार दंपति के लिए यह जिंदगी दोबारा मिलने जैसा ही तो है. वरना पिछले चार साल से कलंक के जिस टीके के सहारे वे जेल की सजा काट रहे थे, उसमें जिंदगी जैसी कहां कुछ थी? इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर आज दोनों के जेल से छूटने की उम्मीद है. तलवार के रिश्तेदार आज खुद कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी लेकर डासना जेल पहुंच रहे हैं. हालांकि तलवार दंपति के वकील ने संकेत दिया है कि अभी दोनो को सोमवार तक जेल में ही रहना होगा.