scorecardresearch
 
Advertisement

असम पुलिस ने गांजा बरामद कर ट्विटर पर लिखा- ले जाओ वापस...

असम पुलिस ने गांजा बरामद कर ट्विटर पर लिखा- ले जाओ वापस...

असम पुलिस ने धुबरी जिले में भारी मात्रा में गांजा बरामद करके इसकी सूचना लोगों को ट्विटर पर बड़े अनोखे अंदाज में दी है. पुलिस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, चोगालिया नाके के पास किसी का एक ट्रक में रखा 590 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. परेशान न हों, हमें यह मिल गया है. असम पुलिस का ये ट्वीट वायरल हो गया है. इस संदेश में बड़े बड़े पैकेटों में बांध कर रखे गए गांजे के फोटो को भी जोड़ा गया है.

The Assam Police has found a huge consignment of drugs in Dubri district. Assam Police found a truck loaded with 590 Kilograms of drugs. After finding the consignment, the next thing that Assam Police did is winning the internet.

Advertisement
Advertisement