scorecardresearch
 
Advertisement

दिग्‍गज BJP नेता सुषमा स्वराज का निधन, 67 की उम्र में ली अंतिम सांस

दिग्‍गज BJP नेता सुषमा स्वराज का निधन, 67 की उम्र में ली अंतिम सांस

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. हार्ट अटैक के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. तबीयत खराब होने के फौरन बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए थी.

Senior BJP leader Sushma Swaraj, 67, passed away at AIIMS on Tuesday night after suffering a heart attack in the evening. Family members of Sushma Swaraj and her husband, along with BJP leaders Dr Harshvardhan and Nitin Gadkari are present at AIIMS.

Advertisement
Advertisement