ये लखनऊ में लोकायुक्त संजय मिश्रा के आवास पर होली पार्टी का वीडियो है. 15 मार्च को आयोजित फूलों वाली इस होली पार्टी में बॉलीवुड की टॉप सिंगर कनिका कपूर भी मौजूद थीं. इस पार्टी में शामिल लोगों को सपने में भी गुमान नहीं रहा होगा कि वो ऐसी होली पार्टी में आए हैं, जिनमें से एक मेहमान कोरोना से संक्रमित है. अब जिनके साथ कनिका होली पार्टी में शऱीक हुईं, उनकी जान आफत में होगी. कनिका कपूर पर आरोप है कि वो लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों को धोखा देकर बाहर निकली थीं. 9 मार्च को कनिका लंदन से मुंबई पहुंची थीं, उसके बाद 11 मार्च को वो लखनऊ पहुंची थीं. बताया जा रहा है कि लखनऊ एयरपोर्ट पर वो बिना कोरोना की जांच करवाए बाहर आ गई थीं.
Apart from attending a birthday party with former Rajasthan CM and BJP MP, Vasundhara Raje and her son Dushyant, Kanika Kapoor also attended a Holi party in Lucknow, after returning from London last week. A video from the Holi party has gone viral on the internet.The video comes after the singer was tested positive for the novel coronavirus on Friday.