नोएडा में बीती रात बीच सड़क पर एक कार में आग लग गई. बताया जा रहा है कि कार की CNG किट में चिंगारी उठी, जिसके बाद कार लपटों में घिर गई. हालांकि कार चालक की किस्मत अच्छी थी कि वह वक्त रहते बाहर निकल गया और हादसे में पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
A moving car suddenly caught fire in Noida, Delhi-NCR. The driver came to know about the fire, when the smoke started coming out of the bonnet of the car. Luckily, the driver escaped the car unharmed. No casualties were recorded.