बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में संस्कृत टीचर फिरोज खान का मामला मंगलवार को ही शांत हुआ और अब एक दलित शिक्षक उपद्रवी छात्रों के निशाने पर आ गए. छात्रों ने दलित शिक्षक को मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान का समर्थक मानकर पीटा. दलित शिक्षक की पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिखा है कि आगे-आगे प्रोफेसर जान बचाकर भाग रहे हैं, और उपद्रवी छात्रों का हुजूम, अपशब्दों की बौछार और ईट पत्थर के साथ प्रोफेसर के पीछे पड़ा है. स्टाफ के ही एक शख्स की मदद से प्रोफेसर शांतिलाल सालवी ने जैसे तैसे जान बचाई और बिल्डिंग के अंदर पहुंच गए तब सांस आई. वीडियो देखें.