scorecardresearch
 
Advertisement

Video: कलयुगी बहू ने बूढ़ी सास को पटक-पटक कर पीटा

Video: कलयुगी बहू ने बूढ़ी सास को पटक-पटक कर पीटा

पिटाई की एक दर्दनाक और हैरान करने वाली तस्वीर हरियाणा के नारनौल से आई है. यहां एक बुजुर्ग महिला का उसी की बहू द्वारा मारपीट का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक बहू अपनी सास को बेरहमी से चारपाई पर लेटाकर बुरी तरह पीट रही है. इतना ही नहीं इस बुजुर्ग महिला के दोनों पैर चारपाई के दोनों ओर जबरन मोड़े जा रहे हैं. कभी बहू अपनी बुजुर्ग सास को धक्का देती तो कभी उनको अपनी ओर खींचती. वीडियो मीडिया में आने के बाद इस मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के लिए चिट्ठी भी लिखा है. हालांकि इस मामले में शामिल आरोपी बहू मौके से फरार है.

A shocking and disturbing video came out from Narnaul, Haryana. In this video daughter-in-law is beating brutally her mother-in-law. After the video came out, Women Commission wrote a letter to Police department to take action on the lady.

Advertisement
Advertisement