scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी के क्वारंटीन सेंटर में दो गुटों में मारपीट, लोगों के सिर फूटे

यूपी के क्वारंटीन सेंटर में दो गुटों में मारपीट, लोगों के सिर फूटे

एक तरफ कोरोना से जंग चल रही है, दूसरी तरफ क्वारंटीन सेंटर में लोग भिड़ रहे हैं. यूपी के सहारनपुर में एक स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में दो गुटों में भंयकर लड़ाई हो गई. कई लोगों के सिर फूट गए. मांझीपुर गांव के इस क्वारंटीन सेंटर में हैंडपंप से पानी लेने को लेकर ऐसा बवाल मचा कि लाठी-डंडे निकल आए और लोग लहूलुहान हो गए. देवघर के सारठ में क्वारंटीन किये गए मजदूरों के साथ स्थानीय लोगों ने जमकर मारपीट की. मजदूरों का आरोप है कि लोग शराब पीकर आए और जबरन उन्हें मारने लगे. विरोध में 35 क्वारंटीन किये गए 35 मजदूरों ने भूख हड़ताल शुरु कर दी. देखें वीडियो.

Amid the Covid-19 crisis, Two groups clashed with each other at a quarantine center in Saharanpur, U.P. Many people got injured in this fight. The violence has erupted over taking water from a hand pump. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement