गुजरात में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले BJP और कांग्रेस के बीच लड़ाई में अब ISIS का मुद्दा भी प्रवेश कर चुका है. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कांग्रेस दिग्गज अहमद पटेल का संबंध आतंकवादियों से बता उनके इस्तीफे की मांग की है. रुपाणी का आरोप है कि जिस अस्पताल में अहम पटेल ट्रस्टी थे, उसी में काम करता था आतंकी. वहीं पटेल ने रुपाणी के आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर राजनीति न करें सीएम. गुजरात एटीएस ने भरूच से आईएस के दो आतंकियों को किया था गिरफ्तार.