गुरुग्राम में रविवार को चलती कार में अचानक आग लग गई. ड्राइवर को इस हादसे के बारे में तब पता चला जब कार के अगले हिस्से से धुआं उठने लगा. हालांकि ड्राइवर सूझबूझ से काम लेते हुए कार से बाहर आ गया. उसके बाहर आते ही कार में आग लग गई और वो देखते ही देखते पूरी तरह जल गई.
A moving car suddenly caught fire in Gurugram. The driver came to know about the fire, when the smoke started coming out of the bonnet of the car. Luckily, the driver escaped the car unharmed. Watch video.