उत्तराखण्ड में मानसून लौटकर आया है. मौसम विभाग के अलर्ट का असर नैनीताल जिले के हल्द्वानी में देखने को मिला है. यहां की सुखी नदी ने भारी बारिश के बाद रौद्र रूप ले लिया. नतीजा ये हुआ कि विजयपुर गांव के कई लोग नदी किनारे फंस गए. तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद भी नदी का बहाव कम नहीं हुआ. काफी देर इंतजार के बाद उत्तराखंड जल पुलिस के जवान उनकी मदद करने पहुंचे. इन जवानों ने महिलाओं को अपने कंधे पर उठाकर नदी के पार कराया.
After heavy rains in Uttarakhand, a dry river turned horrifying. Due to flood in dry river, many villagers of Vijaypur village in Uttarkhand stuck at the bank of the river. Even after three hours, the flow of water in the river did not slowed down. After waiting for several hours, Uttarakhand Jal Police personnel rescued the villagers. These personnel carried women over their shoulder to rescue them. Watch video.